बरेली, 24सितम्बर। जिला स्तरीय विद्यालयीय बालक एवं बालिका राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में दोपद्री कन्या इन्टर कालेज की कीर्ति अवस्थी ने पिस्टल शूटिंग में और जीजीआईसी की पारखी भारद्वाज ने राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रगति पाण्डेय द्वतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के संयोजक राजकीय कन्या इन्टर कालेज की प्रधानाचार्य शशिबाला पांण्डेय तथा गुलाब राय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. गिरीश गर्ग रहे।
सब जूनियर पीप साइड मे देवयानी भारद्वाज शानदार प्रदर्शन के बूते अव्वल रहीं। ओपन बालिका सीनियर वर्ग में अनामिका सिंह प्रथम तथा खुशी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका ओपन की शूटर महक अग्रवाल प्रथम, दिव्या शर्मा द्वितीय तथा अनामिका सिह ने तृतीय रहीं।
एयर राइफल बालक वर्ग में बाल शूटरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर में मनोहर भूषण के छात्र रवि कुमार नें प्रथम स्थान तथा गुलाब राय इण्टर कालेज के अमन दिवाकर द्वितीय तथा अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अर्जुन गौतम प्रथम, सूरज शर्मा द्वितीय तथा उमेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
पिस्टल सीनियर वर्ग में मनोहर भूषण के विशाल यादव विजेता रहे। प्रतियोगिता के दौरान ए.के पाण्डे क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, अन्तर राष्ट्रीय शूटर कमल, मुकुल टन्डन आदि मौजूद रहे। राजकीय कन्या इन्टर कालेज की संगीता क्षत्रिय, अनु पाराशरी, वीना जयसवाल, रश्मी, प्रेमा पाण्डू, सन्तोष अवस्थी, लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि ने बच्चांे का उत्साह बढ़ाया।