Bareilly News

बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 : इको फ्रेंडली लो कास्ट इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट विकसित करें युवा

BareillyLive. बरेली जिला विज्ञान क्लब ने बाल दिवस पर बरेली में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया। इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली के निर्देशन में किया गया है।

बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हए मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने कहा कि युवा इको फ्रेंडली लो कास्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट विकसित करें। इससे प्रदूषण मुक्त विकसित भारत का नवनिर्माण संभव हो सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों ने संचारी रोग से बचाव के लिए अभिनव प्रोजेक्ट बनाए हैं।

जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति एवं वैचारिक अभिव्यक्ति के द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने का प्रयास है।

इन बच्चों को मिला पुरस्कार

सीबीएसई आईसीएसई और यूपी बोर्ड और बेसिक शिक्षा के 113 विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। इनमें से चयनित प्रोजेक्टों को पुरस्कृत किया गया। स्त्री सुधार इंटर कॉलेज की नंदनी, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज की शानिब शेख, बीबीएल स्कूल के आयुष यादव, जीपीएम स्कूल की ललिता पांडे का प्रोजेक्ट राज्य स्तर हेतु चुना गया। ये एक से तीन दिसम्बर तक राज्य स्तर पर मेरठ में प्रतिभाग करेंगे।

श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की निदा, केपीआरसी कला केंद्र इंटर कॉलेज के मारिणक, राजकीय हाई स्कूल दलपतपुर के अनुज कुमार, जनता इंटर कॉलेज की निदा फातिमा, राजकीय हाई स्कूल ताल गोटिया के शाहिद अली ,सैक्रेड हार्ट स्कूल रुमी मौर्य, बिशप कॉनरैड कान्वेंट स्कूल कृष्णा जायसवाल, बेदी इंटरनेशनल स्कूल की करिश्मा ,आर्मी स्कूल के शौर्य दुबे के प्रोजेक्ट को राज्य स्तर हेतु आरक्षित किया गया है। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की श्वेता शर्मा को नवाचारी कलाम इनोवेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये रहे उपस्थित और किया सहयोग

इस अवसर पर पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डीसी शुक्ला अपर शोध अधिकारी अजय गंगवार, डॉ दिनेश शर्मा, प्रवक्ता डायट सरिता यादव, रोटेरियन विष्णु कुमार अग्रवाल, समाजसेवी एडवोकेट सुबोध कुमार जौहरी और महेश चंद शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य चमन जहां, प्रधानाचार्य एसपी सक्सेना, फरहान अहमद ,अंबरीश कुमार शर्मा, डॉ मेहंदी हसन, गौरव चौहान ,सलीम जमाल ,तौकीर सिद्दीकी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी मोहिदीन ने की। प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने आभार व्यक्त किया। संचालन प्रवक्ता बृजेश कुमार शर्मा ने किया। अंत में जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने विज्ञान संकल्प कराया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago