May 14, 2024

The Voice of Bareilly

बरेली: DM ने किया BSA ऑफिस का निरीक्षण, स्कूल से बिना अवकाश पर आया शिक्षक सस्पेंड

बरेली, DM ने किया BSA ऑफिस का निरीक्षण, शिक्षक सस्पेंड,

बरेली। जिलाधिकारी ने आज सोमवार को अचानक बीएसए ऑफिस का निरीक्षण किया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डीएम को इस निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने उपस्थिति पंजिका से समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। जो कर्मचारी बिना पूर्व सूचना एवं स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाये गये, उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने बिना अवकाश और बिना अनुमति के कार्यालय में आये शिक्षक को निलम्बित करने के भी निर्देश दिये।

कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवकाश पर होने की सूचना उन्हे दी गई है, परन्तु पंजिका में उनके अवकाश पर होना अंकित नहीं किया गया है और ना ही उनका अवकाश प्रार्थना पत्र पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त कर्मचारियों से लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर अवकाश स्वीकृति उपरांत ही उन्हें अवकाश पर होने की अनुमति प्रदान की जाये। साथ ही उपस्थिति पंजिका में उनका अवकाश अंकित किया जाये।  

जिलाधिकारी ने भुता ब्लाक में तैनात टीचर अभिषेक कुमार को स्कूल से बिना अवकाश पर बीएसए ऑफिस आने पर सस्पेंड करने का आदेश भी दिया। वहीं उन्होंने प्राथमिक की सभी टीचर्स को निर्देश दिये कि वह समय पर स्कूल पहुंचे और छुट्टी के बाद ही जाये, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।