बरेली। बहेड़ी-बरेली मार्ग पर देवरनियां कस्बा में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन में एक डम्पर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन चालक और चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य बच्चे को भी कुछ चोटें आई हैं।
जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने चालक और सभी बच्चों को शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी ने भी दोनों अस्पतालों में पहुंचकर घायल बच्चों और वैन चालक का हाल जाना। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत देवरनियां निवासी मिराजुद्दीन की बेटी अमायरा, मिराजुद्दीन की बेटी इनारा, मोहम्मद जफर का बेटा जियानूर और मोहम्मद जफर का बेटा जैनुलाबदीन थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। जिन्हें देवरनियां के कठर्रा निवासी ड्राइवर भद्रसेन अपनी वैन से स्कूल लेकर जाता और लाता है।
आज शुक्रवार को भी सभी बच्चे रोजाना की तरह वैन से स्कूल के लिए निकले थे। तभी सुबह करीब साढ़े छह बजे बहेड़ी-बरेली मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने तेज रफ्तार डम्पर ने वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक और बच्चे घायेल हो गये। टक्कर लगते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। इसे सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक चालक डंपर लेकर फरार हो गया।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सभी गंभीर घायलों को शहर के थाना इज्जतनगर और थाना प्रेमनगर क्षेत्र के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी तत्काल ही दोनों अस्पतालों में पहुंचकर डाक्टरों से घायल बच्चों का हाल जाना। उन्होंने बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…