बरेली। मंगलवार को ईद उल फित्र का त्योहार बहुत ही शान्तिपूर्वक और खुशी के साथ मनाया गया। मुख्य नमाज बाकरगंज ईदगाह में सुबह 10ः30 बजे अदा की गयी। इसके अलावा दरगाह आला हजरत, खानकाह ए नियाजिया समेत शहर की खानकाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।
2 साल बाद कोरोना संक्रमण की पाबंदी न होने पर बड़ी संख्या में ईदगाह और मस्जिदों में नमाजी शामिल हुए। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। देर रात तक दावतों का दौर चलता रहा। जिले में सभी जगह शांति के साथ ईद की नमाज संपन्न हुई।
एक माह तक रोजे रखने के बाद ईद का दिन आता है। सोमवार शाम चांद नजर आने के बाद से ही ईद की तैयारियां शुरु हो गई थीं। मुख्य नमाज बाकरगंज स्थित ईदगाह में सुबह साढ़े दस बजे काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी (असजद मियां) ने अदा कराई। नमाज के बाद खुत्बा पढ़ा गया। इधर दरगाह आला हजरत पर पूर्वाह्न 11 बजे ईद की नमाज अदा की गई। यहां रजा मस्जिद के इमाम कारी रिजवान रजा ने नमाज अदा करायी।
दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) समेत खानदान के सभी बुजुर्गों ने यहां नमाज अदा की। इसके बाद दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने भी नमाज अदा करने के बाद सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कहा कि नमाज के बाद हिंदुस्तान समेत दुनियाभर के लिए अमन-ओ-सुकून की दुआ की गई। शहर में सबसे पहले बाजार संदल खान की वली मियां दरगाह पर सुबह 6 बजे सज्जादानशीन अल्हाज अनवर मियां ने नमाज अदा कराई। ये सिलसिला 11 बजे तक चलता रहा। खानकाह-ए-नियाजिया में साहिबे सज्जादा अल्हाज मेहंदी मियां ने सुबह 9 बजे , किला की शाही जामा मस्जिद में मुफ्ती खुर्शीद आलम ने 9.30 ,दरगाह शाह शराफत अली मियां साहिबे सज्जादा अल्हाज सकलैन मियां ने साढ़े सात बजे, बिहारीपुर की मस्जिद बीबी जी में मुफ्ती उमर रज़ा मरकज़ी ने नौ बजे नमाज अदा कराई। वहीं, दरगाह शाहदाना वली व सिविल लाइन्स की नौमहला मस्जिद में 10 बजे नमाज अदा की गई।
दो साल बाद ईदगाह में पहुंचे नमाजी
कोरोना के कारण सरकार की गाइडलाइन के चलते 2 साल से मस्जिद और ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज पर रोक लगी थी। लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की थी। इस बार नमाज ईदगाह में अदा की गई । इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह था। बच्चे भी नए कपड़े पहन कर ईदगाह आए।
गले मिले, दी मुबारकबाद
नमाज के बाद ईद मिलन का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। शहर में किला जामा मस्जिद, मलूकपुर, आजम नगर, इस्लामियां मैदान पर मेला लगाया गया। जहां बच्चों ने खूब मस्ती की। इसके अलावा एक-दूसरे के घर जाकर सिवईयें खाने और खिलाने का दौर भी दिनभर चला।
सिविल डिफेन्स के वार्डन रहे मुस्तैद
बाकरगंज ईदगाह समेत शहर भर की मस्जिदों पर पुलिस कर्मी और सिविल डिफेन्स के वार्डन मौजूद रहे। बाकरगंज ईदगाह पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और एसपी सिटी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। सुरक्षा की जिम्मेदारी थाना किला और बाकरगंज पुलिस चौकी के साथ ही पैरा मिलिट्री के जवानों ने संभाली थी। यहां पुलिस के सहयोग की कमान सिविल डिफेन्स के वार्डनों ने संभाल रखी थी। यहां जखीरा और कटघर पोस्ट के वार्डन डिप्टी डिविजनल वार्डन उस्मान नियाज की अगुवाई में मौजूद रहे। आईसीओ जफर इकबाल, पोस्ट वार्डन असद जैदी के साथ ही जहीर खान, नाजिम, विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मुसाब, तारिक अली, कमर आलम, शावेज अली समेत अनेक वार्डन मुस्तैद रहे।
इसके अलावा आईसीओ अनिल शर्मा, फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन असद जैदी, आलोक शंखघर, डिप्टी पोस्ट वार्डन मुजाहिद अली की अगुवाई में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सिविल डिफेन्स के वार्डनों ने सहयोग किया।