बरेली @BareillyLive. बरेली में गुंडों-बदमाशों को किसी का खौफ नहीं रहा है। ताजा मामले में शनिवार की सुबह-सुबह एक प्लाट पर कब्जे को लेकर बीच सड़क पर गोलियां तड़तड़ाने लगीं। काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के पहुंचने तक दोनों पक्षों के लोग फरार हो गये थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। बताते हैं कि बिल्डर के गुर्गों ने प्लॉट में खड़ी दो जेसीबी फूंक डालीं और जमकर तोड़फोड़ की।
घटनाक्रम पीलीभीत-बाईपास रोड स्थित बजरंग ढाबे के पास का है। बताते हैं कि एक बिल्डर के गुर्गों ने एक भूखण्ड पर कब्जे को लेकर सुबह-सुबह जमकर उत्पात मचाया। ढाबे के पास हाईवे पर डिवाइडर पर खड़े होकर जमकर गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के गुर्गे काफी देर तक एक-दूसरे पर बंदूक और पिस्टल से फायरिंग करते रहे। इस गैंगवार के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी होते देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में छत पर टहल रहा एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, इससे पहले ही दोनों पक्षों के गुर्गे घटनास्थल से फरार हो गए। हालांकि इस गैंगवार में दोनों पक्षों से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
दिनदहाड़े सरेआम हुए इस फायरिंग काण्ड ने सिद्ध कर दिया है कि बरेली बरेली में जमीनों पर अवैध कब्जों का कारोबार जोरोपर है। साथ गुंडे-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और उन्हें कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है।
बता दें कि खास बात ये है कि यह वारदात उस वक्त सामने आई है जब बरेली रेंज के एडीजी बदल गए हैं। पहले यहां आईजी रहे रमित शर्मा यहां के नए एडीजी बने हैं। माना जा रहा है कि पुलिस इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…