बरेली गोलीकांड, SSP, गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा , राजीव राणा के भाई गौरीशंकर राणा ,

बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड पर बीती 22 जून की सुबह हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा के भाई गौरीशंकर राणा ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि इससे पहले तीन जुलाई को राजीव राणा के दूसरे भाई संजय राणा ने भी एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्मसमर्पण किया था।

बता दें, इज्जतनगर थाना क्षेत्र में 22 जून की सुबह पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट पर कब्जे को राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी। इसके बाद मुख्य आरोपिय‍ों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है। वहीं अपनी संपत्ति पर बुलडोजर चलने की खबर मिलते ही गोलीकांड के बाद से फरार चल रहे राजीव राणा ने मौके पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। पुलिस अभी तक इस मामले में 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

वहीं गोलीकांड के बाद से फरार चल रहे राजीव राणा के भाई गौरीशंकर ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें गौरीशंकर ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने और अग्रिम जमानत देने की अपील की थी। 8 जुलाई को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरीशंकर की अर्जी को निरस्त कर दी। वहीं मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गौरीशंकर राणा ने अपना परिचय देते हुए सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई।

error: Content is protected !!