बरेली @BareillyLive. बरेली में दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक मुकदमे के आरोपी ने एक युवती से युवक को दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दिलवाई। युवती को 25 हजार पेशगी देकर पांच लाख रुपये की बात की। इसके बाद युवती ने ब्लैकमेल कर युवक से रुपये मांगने शुरू कर दिये। पीड़ित ने बारादरी थाने में आरोपी और धमकी देने वाली लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

10 लाख वसूलने की थी योजना

जानकारी के अनुसार अर्शना रेजीडेंसी रायपुरा रोड निवासी रोहित भाटिया ने बताया कि वह बारादरी में अपने चाचा की दुकान पर बैठा था। उसके व्हाटसएप पर हेलो का एक मैसेज आया। इसके बाद तमाम मैसेज आने शुरू हो गए। मैसेज करने वाली नेहा जैकब ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करने लगी। नेहा जैकब ने कॉल पर बताया कि उसे कालीबाड़ी निवासी देवेन्द्र ने रोहित को फंसाने के लिए 25 हजार रुपये दिये हैं। उसने दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर 10 लाख रुपये समझौते के नाम पर वसूलने की बात कही। इसमें से पांच लाख रुपये नेहा को मिलेंगे।

व्हाट्सएप पर भेजा झूठा शिकायती पत्र
डराने के लिए नेहा ने एक शिकायती पत्र व्हाटसएप पर भेजा। इसमें रेप करने का आरोप लगाया था। उसने अपना बैंक संबंधी जानकारी देकर जल्द रुपये भेजने का दबाव बनाया। रोहित ने बताया कि उसकी सास निधि मेहरा ने देवेन्द्र अग्रवाल व उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है। उसे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने व्हाट्सएप चैटिंग और आडियो रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

By vandna

error: Content is protected !!