बरेली। अपने जिले के लोगों के लिए यह खबर गर्व करने वाली है तो विचार करने योग्य भी है। मंडलीय रैकिंग में इस बार बरेली ने बाजी मारते हुए अव्वल नम्बर हासिल किया है लेकिन जिलेवार रैंकिंग में वह नौंवें स्थान पर रहा है।
मंडलवार रैकिंग में बरेली को पहला स्थान मिला है। विंध्याचल मंडल को दूसरा, आगरा को तीसरा, मुरादाबाद को चौथा और चित्रकूट मंडल को 18 वां स्थान मिला है। रैकिंग में अन्य मंडलों में मुरादाबाद मंडल पांचवें, गोरखपुर छठे, आजमगढ़ सातवें, सहारनपुर आठवां, अलीगढ़ में नौ वें, इलाहाबाद 10 वें, कानपुर 11 वें, लखनऊ 12 वें, झांसी 13 वें, देवीपाटन मंडल 14 वें, फैजाबाद 15 वें, वाराणसी 17 वें और चित्रकूट 18 वें स्थान पर हैं।
जनपद वार रैकिंग में हापुड़ को पहला स्थान मिला है जबकि बरेली नौ वें नंबर रहा। इसमें मंडल का शाहजहांपुर जिला 11 वां, पीलीभीत 17 वें और बदायूं 28 वें नंबर पर घोषित किया गया है। हालांकि रैकिंग में पड़ोसी जनपद रामपुर को सातवां, इटावा को आठवां, मेरठ को 16 वां स्थान मिला है। आजमगढ़ को छोड़कर पूर्वांचल के अधिकांश जिले रैकिंग में काफी पीछे चले गए।