बदायूं। जीआरपी चौकी पर तैनात दारोगा परीक्षित शर्मा ने गुरुवार को गुंडई की इंतेहा पार कर दी। पूर्णागिरी मेले में देवी दर्शन को जा रहे ममेरे-फुफेरे भाइयों को मामूली कहासुनी के बाद पकड़ लिया। दोनों के साथ पहले प्लेटफार्म पर खुलेआम मारपीट की। बाद में चौकी ले जाकर दोनों पर जमकर लाठियां बरसाईं।
कोतवाली पुलिस ने हस्तक्षेप कर बमुश्किल दारोगा के चंगुल से भाइयों को बेहोशी की हालत में निकाला। उझानी सीएचसी ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। देर रात आरोपित दारोगा परीक्षित को निलंबित कर दिया गया।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव रौली निवासी गुड्डू सिंह की पत्नी रीना देवी, उनकी पुत्री प्रीती, बेटा रोहित (14) व उसका ममेरा भाई पवन निवासी गांव ब्योली थाना वजीरगंज, उसकी पत्नी पूजा पूर्णागिरी मेले में जाने को निकले थे।
कासगंज से बरेली सिटी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55355 स्टेशन पर पहुंची तो यह परिवार उसमें सवार होने लगा। भीड़भाड़ के दौरान दारोगा परीक्षित वहां बनियान और खाकी पैंट पहने हुए पहुंचे। भीड़भाड़ में पवन से किसी बात पर दारोगा की कहासुनी हो गई। इस पर बौखलाए दारोगा ने पवन समेत रोहित को पहले खुलेआम प्लेटफार्म पर पीटना शुरू किया।
परिवार की महिलाओं ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ अभद्रता करने लगा। बाद में चौकी में बंद करके आधा घंटे तक दोनों को डंडे से पीटता रहा। मामले की जानकारी पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घायलों को मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मामला जीआरपी से जुड़ा है, इसलिए कोई भी कार्रवाई वहीं से होगी। – विनोद चाहर, कोतवाल उझानी
मामले की जानकारी मिली है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत करा दिया है। – मनोज कुमार, एसओ जीआरपी
जागरण साभार
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…