#बरेली, #जनकपुरी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी,

बरेली @Bareillylive. बरेली के जनकपुरी में रहने वाली पारुल माहेश्वरी ने लेडीज सूट और हस्तशिल्प से बने उपयोगी आइटम्स की प्रदर्शनी अपने निवास पर लगायी। इस प्रदर्शनी को देखने लोग उमड़ पड़े। पारुल माहेश्वरी दिवंगत अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य माहेश्वरी की पत्नी हैं। उन्होंने यह प्रदर्शनी 1044 जनकपुरी स्थित अपने निवास पर लगायी है।

पारुल माहेश्वरी ने बताया कि यहां प्रदर्शनी में दिखायी गयी सभी उपयोगी वस्तुएं उन्होंने और उनके परिवार ने डिजाइन करायी हैं। इनमें एन्टीक डिजाइन की ज्वैलरी, जरूरी सामान को रखने के विभिन्न साइज के आर्गनाइजर, लेडीज पर्स, शगुन के लिफाफे, सुन्दर दीप स्टैण्ड के साथ ही लेडीज सूट और दुपट्टे भी विशेष तौर पर तैयार कराये हैं।

सुश्री पारुल ने बताया कि हैण्डमेड आर्टिकल तैयार कराने का विचार उन्हें अपने घर से ही आया। बोली महिलाएं जहां भी जाती हैं कुछ अलग और विशेष ही खोजती हैं। ऐसे में शादी-ब्याह में शगुन देना हो या अपनी बेटी की विदाई में कुछ उपहार देना हो, सभी में पैकिंग अगर विशेष हो तो चार चांद लग जाते हैं। बस, इसी जरूरत को ध्यान में रखकर ये आइटम्स डिजाइन करके तैयार कराये हैं।

शनिवार को इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का पहला दिन था। प्रदर्शनी देखने पहुंचे माहेश्वरी जिला सभा के सदस्यों ने उत्पादों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। साथ ही अपने घर के लिए खरीददारी भी की। जिलाध्यक्ष के. के. माहेश्वरी ने बताया कि पारुल माहेश्वरी ने अपनी क्रिएटिविटी को जो पंख दिये हैं, वह उन्हें सफलता की ऊंची उड़ान तक ले जाएंगे।

इस अवसर पर के के माहेश्वरी, विनय माहेश्वरी, शेखर माहेश्वरी, धर्मेंद्र माहेश्वरी, विशाल गुप्ता अजमेरा, श्वेता अग्रवाल, शिवांगी माहेश्वरी, इशिता माहेश्वरी, विजय केआर अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, वैभव अग्रवाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!