BareillyLive. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है कि बरेली के सिविल लाइंस स्थित स्वर्ण टावर होटल के स्टाफ ने आईएमए के डॉक्टर्स को वेजिटेबल सूप की जगह नॉनवेज सूप पिला दिया। हालांकि बरेली लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
बताया जा रहा है कि आईएमए के डॉक्टर्स अपने निकट संबंधियों के साथ होटल में भोजन करने गए और उनको जो सूप पीने को दिया, वो नॉन वेज सूप था, जिसे उन्हें वेजिटेबिल सूप कहकर सबको पिलाया गया। बताया ये भी जा रहा है कि भोजन सर्व करने की प्रक्रिया को होटल के मोहमद आलम देख रहे थे। इस बात की जानकारी बरेली आईएमए के सदस्य डॉ. मयंक रस्तोगी (अपेक्स हॉस्पिटल) ने वीडियो बनाकर दी। यही वीडियो वायरल हो गया।
इस मामले में अब बरेली पुलिस का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को अवगत कराते हुए जांचकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
बताते हैं कि मामले की सूचना पहुंची तो एफएसडीए की टीम ने भी होटल पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा है कि अभी जांच चल रही है। जिनकी पार्टी बुक थी, उसको लेकर होटल प्रबंधन से दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच के बाद निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई होगी।
https://www.facebook.com/BareillyLive/videos/823524752014521
होटल का माफीनामा और फिर सफाई
इस बीच होटल प्रबंन्धन ने पहले एक खेद पत्र लिखकर दिया था। इसमें लिखा था कि गलती या भूलवश नॉनवेज सूप सर्व हो गया है। क्षमा मांगते हुए वेटर पर कार्रवाई की बात कही है। इसके बाद सफाई पेश करते हुए विज्ञप्ति जारी की गयी है। इसमें कहा गया है कि वीडियो में बतायी जा रही बातें तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। वेटर ने बताकर ही नॉनवेज सूप सर्व किया था। साथ ही बताया है कि बुकिंग भी नॉनवेज की की गयी थी। हालांकि पहले दिये गये माफीनामा का जिक्र भी इस पत्र में किया गया है।