coronavirus, lockdown,कोरोना से मुक्त हुआ बरेली, कोरोना , BareillyNews, DM Bareilly,

BareillyLive. बरेली। कोरोना से जंग के बीच एक पॉजिटिव खबर ये है कि बरेली में कोई ‘कोरोना पॉजिटिव’ नहीं बचा है। अब अपना बरेली पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। बरेली की इस उपलब्धि को श्रेय जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त विभागों को संयुक्त रूप से दिया है। कहा है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि समस्त विभागों के समन्वय और संयुक्त प्रयास से ही बरेली को कोरोना से मुक्त कराया जा सका है। इस उपलब्धि के लिए किसी एक व्यक्ति याएक विभाग को श्रेय नहीं दिया जा सकता, बल्कि यह सभी के समर्पण भाव से कार्य करने का परिणाम है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कार्य कर रहे समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्होंने बधाई दी। कहा कि उनके अथक प्रयासों के बिना यह संभव नहीं हो सकता था।

लॉकडाउन में नहीं दी जाएगी कोई ढील

डीएम नितीश कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि को केवल संतोष व्यक्त करने तक ही सीमित रखना चाहिए, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी कड़ी निगरानी और सतर्कता की आवश्यकता है। कहा कि बरेली के कोरोना से मुक्त होने का यह अर्थ नहीं है कि लॉकडाउन में किसी प्रकार की ढील दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को अब और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि बरेली में फिर कोई समस्या न आ जाए। बरेली में पूर्व की भांति ही असहायों को भोजन और खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता रहेगा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब और कड़ाई से निपटा जाएगा।

नागरिक ही हैं बरेली का सुरक्षा कवच

जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है तो अब बरेली वासियों और प्रशासनिक अमले की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है कि बरेली को पूरी तरह से सुरक्षित बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि बरेली का सुरक्षा कवच बरेली के समस्त नागरिक हैं, सभी के सहयोग से बरेली को पुनः किसी प्रकार के संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी सभी के कंधो पर है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभी तक प्रशासन को जन सहयोग मिला है, वह आगे भी मिलता रहेगा।

By vandna

error: Content is protected !!