international yoga dayबरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से एक उत्सव की तरह मनाने की तैयारियों में शहर जुट गया है। जिले में जगह-जगह लोग योग करेंगे और स्वस्थ भारत का संदेश देंगे। ये आयोजन प्रातः 6 से आठ बजे तक होंगे। इन तैयारियों में भाजपा, आरएसएस और उनके अनुषांगिक संगठनों के अलावा शहर के विभिन्न संस्थान और एनजीओ शामिल हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीते कई दिनों से निरन्तर योगाभ्यास किया जा रहा है।

मुख्य कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा, जिसका आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यहां करीब ढाई हजार स्कूली बच्चे योगासन करेंगे। यहां से आयोजन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। योग दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों का सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने जायजा लिया। उन्होंने योग दिवस की तैयारियों में कोताही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआइओएस मुन्ने अली, जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उनके अनुषांगिक संगठन उत्सव की तरह मनाएंगे। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह छह से आठ बजे तक बरेली में जहां भी योग के बड़े आयोजन होंगे। वहां पर जाकर योग करूंगा। सभी लोगों को योग करना चाहिए, क्योंकि इसी से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।

आरएसएस के प्रचार प्रमुख मदन मोहन के अनुसार संघ की ओर से महानगर में 72 शाखाओं में योग कराया जाएगा। जिले में सैकड़ों स्थानों पर संघ एवं उसके अनुषांगिक संगठन योग कराएंगे।

इसके अलावा पतंजलि योग समिति के पूर्व मंडल प्रभारी बाबूराम गंगवार एवं उनके सहयोगी विश्वविद्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर में योग कराएंगे। बरेली योग एसोसिएशन की ओर से योग गुरू डॉ. राजेश शर्मा की ओर से अजय प्रतिमा हॉस्पिटल में योग कराया जा रहा है। डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने गर्भावस्था में किए जाने वाले योगासनों के बारे में बताया।

इसके अलावा सेना के जाट रेजिमेण्ट सेण्टर के स्टेडियम, गरुण डिवीजन और 6 माउण्टेन डिवीजन की सिग्नल रेजीमेण्ट में भी योग दिवस मनाया जाएगा। विभिन्न कालेज और एनसीसी कैडेट्स भी विशेष रूप योग करेंगे। रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में मानव सेवा योग केन्द्र के तत्वावधान में योगाचार्या मीना सोंधी द्वारा योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

गांधी उद्यान में डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी की अगुवाई में लोग योग करेंगे। रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज में करीब एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी और स्टाफ के साथ जनसामान्य भी भागीदारी करेंगे। इसके अतिरिक्त आईवीआरआई में भी योगाभ्यास शिविर का आयोजन चल रहा है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग खेल मैदान पर योग करेंगे।

अष्टांग योगशाला, बरेली के तत्वावधान में होटल बरेली पैलेस में सुबह 6ः30 बजे से योग कराया जाएगा। इसमें योगाचार्य मोहन उपाध्याय द्वारा अष्टांग योग पद्दति से योग शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अष्टांग योग पद्धति योग की एक विशिष्ट पद्धति है जिसमें जिसमें आसान विशेष विन्यास व स्वसन प्रकिया का ध्यान रखते हुए किये जाते है।

विदेश में योग कराते बरेली के योगाचार्य मोहन उपाध्याय।
error: Content is protected !!