बरेली : बरेली जंक्शन की एक नंबर लाइन पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। रात में दोस्तों के साथ खड़े कोच पर सेल्फी लेने को चढ़े युवक को रेलवे की हाईटेंशन लाइन ने चपेट में ले लिया। जब तक लाइन बंद कराने को लोग दौड़े, तेज करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था। आनन-फानन आरपीएफ व जीआरपी ने उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसकी जेब से नशे की गोलियां भी मिली हैं।
मूल रूप से नेपाल का निवासी है सीजन
झुलसा युवक 22 वर्षीय सीजन रावल मूल रूप से नेपाल का निवासी है। शहर में मजदूरी करता है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जंक्शन की एक नंबर लाइन पर पॉवर केबिन के पास हुआ। सीजन और दो-तीन युवक पॉवर केबिन के तरफ खड़े कोच के पास टहलते हुए पहुंचे। कुछ देर बाद सीजन एक कोच की छत पर चढ़ गया। दोस्तों के कहने पर कोच की छत पर सेल्फी लेते वक्त उसका हाथ ओवरहेड इलेक्टिसिटी (ओएचई) लाइन से छू गया। तेज आवाज होने पर लोग दौड़े। आनन-फानन लाइन बंद कराई। जिला अस्पताल में भर्ती सीजन के परिजन की जानकारी कराई जा रही है।