Bareilly News,कायस्थ चेतना मंच, BareillyLive,उपजा प्रेस क्लब,शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार,

BareillyLive. बरेली। बरेली कायस्थ चेतना मंच के प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुजकांत सक्सेना और अधिवक्ता राजीव कुमार सक्सेना को भी, कोरोना काल के दौरान अभूतपूर्व सहायता करने के लिए समाज की ओर से सम्मानित किया गया।

उपजा प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार रहे। डॉ अरुण कुमार ने कहा कि जिन बच्चों को सम्मानित किया गया है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि उद्यमी और पत्रकार डॉ. पवन सक्सेना ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सम्मान जिम्मेदारी लाता है। कहा कि समाज आपसे भविष्य में और बेहतर करने की कामना करता है। पूरे समाज की आपको ऐसी ही शुभकामनाएं हैं।

विशिष्ट अतिथि सेण्ट्रल बैंक के महाप्रबंधक विकास खरे ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कायस्था चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि कोरोना काल के कारण कार्यक्रम को सीमित रखा गया है। बड़ी संख्या में समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण भिजवाये गये हैं। उन्होंने समाज के सभी बच्चों को बेहतर भविष्य की शुकामनाएं दीं।

इस अवसर पर महामंत्री अमित सक्सेना बिंदु, कोषाध्यक्ष पूजा सक्सेना, पार्षद शालिनी जौहरी, चंद्रभूषण शील, चित्रा जौहरी समेत समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

By vandna

error: Content is protected !!