बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर छोटे व्यापारियों के साथ ही फड़, खोखा, ठेला, पटरी दुकानदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मंगलवार को इस संबंध में मंडलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा गया।
इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि लॉकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के मद्देनजर छोटे व्यापारियों के साथ अच्छा बर्ताब किया जाए और उनको अलग से जगह देकर व्यापार करने दिया जाए। शहर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने हुए कहा कि नगर क्षेत्र में जगह-जगह सड़को की खुदाई के कारण गड्ढे बन गए हैं, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसों की वजह से आए दिन बुजुर्ग, महिलाएं,बच्चे चोटिल होते रहते हैं।
ज़िला प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा कि कोतवाली से कुतुबखाना होते हुए नैनीताल रोड पर तक जिस पुल को बनाने की बात चल रही है, उसका निर्माण व्यापारी संगठनों और क्षेत्रीय व्यापारियों से वार्ता करके और जनता के हितों का ध्यान रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाए। हाजी इस्लाम बब्बू जी ने कहा कि नगर निगम तरह-तरह से जनता को परेशान कर रहा है।
इस मौके पर हाजी इस्लाम बब्बू, डॉ मेहंदी हसन, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार दद्दा, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष सुरेश बाबू बाल्मीकि,जिला महासचिव जियाउर रहमान, महासचिव वसीम अकरम, जिला सचिव पाक़ीज़ा खान,सचिव आदित्य सिंह, सचिव मोहम्मद हसन, कमलेश ठाकुर, दीपक बाल्मीकि, विजय मौर्य, जुनेद हुसैन, मुन्ना कुरैशी, बिलाल कुरैशी, शिरोज़ सैफ कुरैशी, सर्वत हुसैन हाशमी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट आदि मौजूद थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…