#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,

माहेश्वरी समाज ने धूमधाम से मनाया अपना वंशोत्पत्ति दिवस, शिव ताण्डव नृत्य ने मन मोहा

बरेली @BareillyLive. माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव महेश नवमी आज रविवार को आईएमए सभागार में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के प्रदेश मंत्री सुभाष चन्द्र बाहेती रहे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्रीमती विनीता राठी रहीं। इस अवसर पर शिव ताण्डव नृत्य और सनातन संस्कृति की बात हुई साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। माहेश्वरी समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान भी किया गया। साथ ही समाज के इस वर्ष दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति हेतु भगवान महेश से प्रार्थना भी की गयी।

#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के प्रदेश मंत्री सुभाष चन्द्र बाहेती ने समाज के युवाओं से अपनी संस्कृति और संस्कारों को जानकर अपनाने की अपील की। उन्होंने माहेश्वरी समाज में एक-दो करने की बढ़ती परिपाटी पर चिन्ता जतायी। कहा कि इससे परिवारों में रिश्ते विकसित नहीं हो रहे। बच्चे चाचा, ताऊ, बुआ, मौसी आदि रिश्ते भूल रहे हैं। बताया कि इसलिए संयुक्त परिवार आज के वक्त की आवश्यकता है। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा ने हम दो हमारे तीन का नारा दिया है। उन्होंने समाज लोगों से अपील की कि विवाह समारोह में फिजूलखर्ची, दिखावे और प्रीवेडिंग शूट से बचें।

#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,

विशिष्ट अतिथि विनीता राठी ने समाज की महिलाओं से एक कदम आगे आकर योगदान देने की बात कही। बोलीं- आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम देख लें लड़कियां अपनी सफलता का परचम लहरा रहीं हैं। माहेश्वरी समाज की बेटियां भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारों और धैर्य की कमी से परिवारों में विघटन एक समस्या है। अभिभावकों से बेटियों को उच्च शिक्षा के साथ ही संस्कार देने की अपील की। उन्होंने समाज के सहायतार्थ चलाये जा रहे ट्रस्टों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के लिए समाज की ओर से वित्तीय अनुदान और ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए आवेदन अपनी जिला माहेश्वरी सभा के माध्यम से किया जा सकता है।

#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,

सनातन यात्रा अभियान के संस्थापक विशाल गुप्ता अजमेरा ने इस अवसर पर सनातन धर्म आधारित एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की। उन्होंने बच्चों से सनातन धर्म संबंधी कुछ प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार भी दिए गए। इसके अलावा जानलेवा बीमारी जीबीएस यानि ग्विलियन बैरे सिण्ड्रोम के बारे में लोगों को सचेत किया समाज की बेटी रितिका माहेश्वरी ने। बताया कि यह बीमारी अतिगंभीर है। लाखों में किसी एक को होती है लेकिन जिसे हो जाती है उसका जीवन अतिकष्टकारी हो जाता है। उन्होंने समाज के लोगों से जागरूक रहने की अपील की।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद उपस्थित समस्त लोगों ने महेश वन्दना की। फिर अतिथि परिचय और स्वागत के बाद शुरू हुआ रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का दौर।

इन बच्चों ने पेश किये कार्यक्रम

#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
इन बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

खुशी माहेश्वरी, नव्या और ध्रुब काबरा ने नृत्य किया। रति माहेश्वरी ने नमो-नमो हे शंकरा… पर नृत्य कर मन मोह लिया। इसके बाद शिक्षिका मनीषा माहेश्वरी ने गीत गाया । वहीं मिष्टी माहेश्वरी ने सात समुन्दर पार…पैरोडी प्रस्तुकर सबका गुदगुदाया तो मानसी गुप्ता ने शिवतांडव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया।

इनका हुआ सम्मान

दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए निशिका राठी, वंश माहेश्वरी, रुचिका माहेश्वरी, दक्ष माहेश्वरी, स्नेहा माहेश्वरी और अनन्या माहेश्वरी, 12वीं कक्षा के लिए पार्थ अजमेरा, अंकिता माहेश्वरी, बीए के लिए रितिका माहेश्वरी, बीकॉम के लिए प्रांजल माहेश्वरी और सीए उत्तीर्ण करने के लिए महक माहेश्वरी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा एमबीबीएस उत्तीर्ण करने एवं पोस्टग्रेजुएट हेतु एम्स में चयनित होने पर डॉ. अपूर्वा माहेश्वरी, पी.जी. डी. एम में प्रथम आने पर परिवेश माहेश्वरी का सम्मान किया गया। साथ ही रिया माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष के.के. माहेश्वरी ने की। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज हमेशा से सिरमौर रहा है। समाज के लोग उद्योगों की स्थापना से लेकर चिकित्सा क्षेत्र में देश की सेवा में लगे हैं। उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर का संयोजन अभिषेक माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन ममतेश माहेश्वरी व मनीषा माहेश्वरी ने किया।

#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
रक्तदान करने वाले समाज के बन्धुओं का माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।

इनका रहा विशेष सहयोग

वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज के संरक्षक डॉ नवल किशोर गुप्ता, महामंत्री अजय माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, अंशु माहेश्वरी, मनीषा माहेश्वरी, सुनीत मूना, अरविन्द राठी, शशांक चंडक, राजेश मूंदड़ा, प्रमोद माहेश्वरी और संदीप जाखेटिया आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी, सुनील बियानी, ए.के. राठी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. सुधीर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग उपस्थित रहे।

#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
कार्यक्रम में उपस्थित माहेश्वरी समाज के लोग।
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
मेधावी बच्चों का सम्मान।
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
मेधावी बच्चों का सम्मान।
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
मेधावी बच्चों का सम्मान।
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
अतिथियों को सनातन यात्रा पत्रिका भेंट करते माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष के.के. माहेश्वरी एवं पत्रिका के संस्थापक-सम्पादक विशाल गुप्ता ‘अजमेरा’।
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
मुख्य अतिथि को स्मृति स्वरूप भगवान महेश के परिवार का चित्र भेंट किया गया।
#बरेली, #BareillyLive, माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव, महेश नवमी, #आईएमए_सभागार, #Maheshnavmi2024, #Bareillynews, #Maheshwari,
विशिष्ट अतिथि को स्मृति स्वरूप भगवान महेश के परिवार का चित्र भेंट किया गया।
error: Content is protected !!