बरेली @BareillyLive. माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव 29 मई को महेश नवमी तिथि को मनाया जाएगा। आयोजन बरेली के आईएमए सभागार में शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि उत्तरांचल हाईकोर्ट के रिटायर्ड रजिस्ट्रार जनरल वी.के. माहेश्वरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के महामंत्री सुभाष बाहेती उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की सम्बन्ध में आज एक समीक्षा बैठक बरेली माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष के.के. माहेश्वरी के निवास पर सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष के. के माहेश्वरी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस अवसर पर मेधावी बच्चों का सम्मान, हाल ही में सम्पन्न नगर निगम चुनाव में जीते माहेश्वरी पार्षदों का अभिनन्दन किया जाएगा। साथ ही समाज की प्रतिभाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता अजमेरा ने बताया कि 2022 और 2023 में 10वीं, 12वीं, स्नातक या परास्नातक अथवा अन्य कोई उच्चशिक्षा डिग्री कोर्स में अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण बच्चों का सम्मान होगा। माहेश्वरी समाज के ऐसे बच्चे यदि मार्कशीट जमा करने से रह गये हों तत्काल 9412385426, 8433184743 अथवा 9837608130पर सम्पर्क करें।