Bareillylive. बरेली जिले में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। जीआरएम (GRM) डोहरा शाखा की स्वाति गंगवार ने सीबीएसई 12वीं में 99.4 फीसदी अंक प्राप्त किए है। वहीं, दूसरे नंबर पर अभी तक जीआरएम नैनीताल Road ब्रांच के प्रथम गर्ग ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त किए है। तो वहीं तीसरे नंबर पर पद्मावती हायर सेकेंड्री स्कूल की सान्य जैन ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सीबीएसई हाईस्कूल में जीआरएम की मानसी जैन 99.6% प्रतिशत हासिल किये।
स्वाति गंगवार ने अंग्रेजी में 98 अंक, अकाउंटेंसी में 100, एप्लाइड गणित में 100, बिजनेस स्टडी में 100 और इकोनोमिक्स में 99 अंक प्राप्त किए है। तो वहीं प्रथम गर्ग ने अंग्रेजी में 95, भौतिक विज्ञान में100, रसायन विज्ञान में 99, गणित में 100 और कंप्यूटर सांइस में भी 100 अंक प्राप्त किए है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिष्ठान्न खिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आज विद्यालय में उत्सव व उल्लास का माहौल रहा।