#Bareilly, #MJPRU, एमए के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म,

बरेली @BareillyLive. एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में परिसर में संचालित एमए पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के अनुसार एमए के सम सेमेस्टर के संस्थागत और बैक परीक्षा के फार्म 15 से 23 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को 25 जून तक भरे हुए फार्म विभाग में जमा करने होंगे और विभागों को फार्म सत्यापित करने होंगे।

MBBS की पूरक परीक्षा के फार्म अब 22 तक भरे जाएंगे

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस द्वितीय और तृतीय प्रोफेशनल भाग एक एवं दो की पूरक परीक्षा 2024 के फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 जून थी लेकिन छात्रहित में इसे बढ़ाकर 20 जून कर दिया गया है। छात्र 20 जून तक ऑनलाइन फार्म भरकर 22 जून को महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे।

BAMS के परीक्षा फार्म भी अब 20 तक भरे जाएंगे

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष (बैच 2018, 2019 और 2020) की मुख्य एवं पूरक परीक्षा के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक फार्म 3 जून से भरे जा रहे हैं। अब छात्र 20 जून तक ऑनलाइन फार्म भरकर 22 जून तक महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे।

error: Content is protected !!