Categories: Bareilly News

उल्टी दिशा में दौड़ी ट्रेन, मची अफरा-तफरी, ढाई घंटे लेट हुई बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस

बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस से अखिलेश सक्सेना। (BareillyLIve) वाया चंदौसी चलने वाली बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस के यात्रियों का सफर मंगलवार को बड़े असमंजस और अफरा-तफरी के बीच गुजरा। समय होने के बाद भी जब ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं लगी तो यात्रयों में बेचैनी बढ़ने लगी और जब ट्रेन आई तो उल्टी दिशा में बढ़ने लगी। यह देख यात्री चक्कर में पड़ गए।

यह ट्रेन बरेली जंक्शन से प्रतिदिन अपरान्ह 2.40 बजे चलती है, लेकिन 16 अगस्त को ट्रेन अपने निर्धारित समय पर खुलने के बजाय करीब डेढ़ घंटे विलंब से रवाना हुई। ट्रेन अभी ढंग से स्पीड भी नहीं पकड़ सकी थी कि रामगंगा स्टेशन पर जाकर ठहर गई। यहां यह करीब एक घंटे खड़ी रही।

रामगंगा इलाके में छाई घनघोर घटा के बीच ठंडी पुरवइया का आनंद लेते ट्रेन यात्री.

इससे पूर्व बरेली जंक्शन से रवाना होने से पहले यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन विपरीत दिशा की ओर चल पड़ी। मतलब चंदौसी के बजाय यह रामपुर की ओर बढ़ी तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने लगे। ट्रेन करीब दो किलोमीटर चलकर रुकी तो लोगों को तसल्ली मिली। लौटकर यह फिर जंकशन पहुंची, जहां से यह करीब सवा चार बजे गंतव्य को रवाना हुई।

अव्यवस्था क्यों फैली और ट्रेन लगातार लेट क्यों हो रही थी, यह बताने वाला न कोई बरेली में था और न कोई रामगंगा स्टेशन पर। बरेली जंक्शन स्थित पूछताछ केंद्र पर जानकारी चाही तो बताया गया कि ट्रेन लेट हो गई है, लेकिन कर्मचारी स्पष्ट कुछ नहीं बता पाया। लिहाजा यात्री परेशान होते रहे, जिन्हें अपने गंतव्य तक दिन के उजाले में पहुंचना था वे सूर्यास्त के बाद पहुंचे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago