उल्टी दिशा में दौड़ी ट्रेन, ढाई घंटे लेट हुई बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस, Bareilly-Moradabad Express ran in the opposite direction,

बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस से अखिलेश सक्सेना। (BareillyLIve) वाया चंदौसी चलने वाली बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस के यात्रियों का सफर मंगलवार को बड़े असमंजस और अफरा-तफरी के बीच गुजरा। समय होने के बाद भी जब ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं लगी तो यात्रयों में बेचैनी बढ़ने लगी और जब ट्रेन आई तो उल्टी दिशा में बढ़ने लगी। यह देख यात्री चक्कर में पड़ गए।

यह ट्रेन बरेली जंक्शन से प्रतिदिन अपरान्ह 2.40 बजे चलती है, लेकिन 16 अगस्त को ट्रेन अपने निर्धारित समय पर खुलने के बजाय करीब डेढ़ घंटे विलंब से रवाना हुई। ट्रेन अभी ढंग से स्पीड भी नहीं पकड़ सकी थी कि रामगंगा स्टेशन पर जाकर ठहर गई। यहां यह करीब एक घंटे खड़ी रही।

उल्टी दिशा में दौड़ी ट्रेन,  ढाई घंटे लेट हुई बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस, Bareilly-Moradabad Express ran in the opposite direction,
रामगंगा इलाके में छाई घनघोर घटा के बीच ठंडी पुरवइया का आनंद लेते ट्रेन यात्री.

इससे पूर्व बरेली जंक्शन से रवाना होने से पहले यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन विपरीत दिशा की ओर चल पड़ी। मतलब चंदौसी के बजाय यह रामपुर की ओर बढ़ी तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने लगे। ट्रेन करीब दो किलोमीटर चलकर रुकी तो लोगों को तसल्ली मिली। लौटकर यह फिर जंकशन पहुंची, जहां से यह करीब सवा चार बजे गंतव्य को रवाना हुई।

अव्यवस्था क्यों फैली और ट्रेन लगातार लेट क्यों हो रही थी, यह बताने वाला न कोई बरेली में था और न कोई रामगंगा स्टेशन पर। बरेली जंक्शन स्थित पूछताछ केंद्र पर जानकारी चाही तो बताया गया कि ट्रेन लेट हो गई है, लेकिन कर्मचारी स्पष्ट कुछ नहीं बता पाया। लिहाजा यात्री परेशान होते रहे, जिन्हें अपने गंतव्य तक दिन के उजाले में पहुंचना था वे सूर्यास्त के बाद पहुंचे।

error: Content is protected !!