Bareilly News

बरेली – मुरादाबाद स्नातक चुनाव में तीसरी बार लहराया बीजेपी का परचम

BareillyLive: उत्तर प्रदेश में 5 सीटों पर हुए चुनाव में बरेली- मुरादाबाद स्नातक सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त ने तीसरी बार यहां से विजय प्राप्त की। जैसा कि पहले से ही बुद्धजीवियों एवं राजनीतिक विश्लेषकों का बीजेपी के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त के विजयी होने का जो पूर्वानुमान था, वह आखिर सही साबित हुआ। देखना तो केवल ये था कि भारतीय जनता पार्टी के धुरंधर व वरिष्ठ प्रत्याशी के आगे समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी कितने अंतर से हार प्राप्त करते हैं और हुआ भी वही, वह केवल 14,922 मत ही प्राप्त कर सके। जिसके कारण उनकी जमानत भी बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव मे जब्त हो गयी। अगर इस सीट के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 7 चुनावों में पार्टी यहां से लगातार चुनाव जीतती आई थी। अब उसके खाते में एक और विजय जुड़ गई है। बीजेपी के जयपाल व्यस्त ने लगातार तीसरी बार यह चुनाव जीत विजय की हैट्रिक लगाई। जिसके लिए सांसद संतोष ग़ंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री उ.प्र. अरुण कुमार, सांसद धर्मेद्र कश्यप, विधायक संजीव अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य विधायकों व पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों जैसे महानगर अध्यक्ष के एम अरोरा, जिलाअध्यक्ष पवन शर्मा, सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस विजय पर अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने सभी का आभार जताते हुए कहा, कि मैं बरेली एवं मुरादाबाद दोनों ही मंडलों के मतदाताओं को इस अपार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, एवम् उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में उनकी आकांक्षाओं और विश्वास पर खरा उतरने की अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा। बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी सीट पर भाजपा ने यहां से लगातार आठवीं जीत दर्ज कर सपा को करारी शिकस्त देते हुए अपना कब्जा बरकरार रखा है। यहां सपा को करारी हार का स्वाद चखना पड़ा और उसके प्रत्याशी शिव प्रताप यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये। डा.जयपाल सिंह व्यस्त ने 51257 वोटों से जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई है। भाजपा प्रत्याशी को कुल 66179 और वहीं सपा को सिर्फ 14922 वोट मिले। अगर पुराने इतिहास पर नजर डालें तो वे इससे पहले 2014 और 2017 मे भी बरेली-मुरादाबाद क्षेत्र से जीत का परचम लहरा चुके थे। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नेताओं के बरेली-मुरादाबाद सीट से जीत के किये गये सभी दावे धरे के धरे ही रह गये और अन्ततः भाजपा के डा.जयपाल व्यस्त ने एक बार फिर से यहां का किला फतह कर तीसरी बार पार्टी का झंडा फहरा दिया। बीजेपी उम्मीदवार मतगणना की शुरुआत से ही सपा प्रत्याशी शिव प्रताप यादव के मुकाबले आगे रहे और अंतिम राउंड तक उन्होंने सपा प्रत्याशी पर बढ़त बनाये रखी। सपा ने बरेली-मुरादाबाद सीट से रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिव प्रताप यादव को चुनाव मैदान मे उतारा था और उनका मुकाबला यहां से लगातार दो बार के एमएलसी बीजेपी के डा.जयपाल व्यस्त से था। हालांकि यहां से कुल 10 उम्मीदवार मैदान मे थे। लेकिन मुख्य लड़ाई सपा-भाजपा के बीच ही तय थी। लेकिन जयपाल सिंह व्यस्त के आगे सभी प्रत्याशी अपनी जमानत तक भी नहीं बचा पाए। भाजपा की शानदार जीत के पीछे जहां उसका मजबूत संगठन और कुशल रणनीति को आधार माना जा रहा, तो वहीं सपा की करारी शिकस्त का कारण उसका भंग पड़ा संगठन और पार्टी के बड़े नेताओं का चुनाव मे कोई खास दिलचस्पी व तवज्जो न देना भी प्रमुख कारणों में से एक रहा। डा. जयपाल सिंह व्यस्त को जीत के बाद बरेली मंडलायुक्त एवम् रिटर्निंग ऑफिसर संयुक्ता समद्दार ने जीत का प्रमाण पत्र उन्हें सौप दिया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 के लिए बरेली जिले में मतदाताओं की संख्या 24246 थी जिनमें 15767 पुरुष और 8497 महिलायें थीं। बरेली जिले में कुल 9565 पुरुष और 4386 महिलाओं ने अपने मत का उपयोग किया। कुल 57.42 प्रतिशत मतदान हुआ था।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’ बरेली

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago