बरेली @BareillyLive. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बरेली लोकसभा सीट से भाजपा के 8 बार सांसद संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती गंगवार का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं। उनकी अंतिम यात्रा भारत सेवा ट्रस्ट से 4 बजे सिटी श्मशान भूमि प्रस्थान करेगी। बता दें कि सौभाग्यवती गंगवार अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष भी थीं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में उनकी तबियत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि तेज बुखार और लूज मोशन के चलते बीपी लो हो गया था। रात करीब 10 बजे मेडिसिटी में भर्ती कराया, जहां सुबह चार बजे डेथ हो गई। इस दुःखद घटना से बीजेपी नेताओं में शोक की लहर है।
यह दुःखद सूचना मिलते ही संतोष गंगवार के घर पर उनके शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और समर्थकों की भीड़ जुट गई है। भारत सेवा ट्रस्ट पहुंचने वालों में विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, पूर्व विधायक बी.लाल मौर्य, पूर्व मेयर प्रत्याशी देवेश् गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, वीरेंद्र गंगवार, सांसद प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह, कुंवर सुभाष पटेल, रश्मि पटेल सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी सहित हजारों की भीड़ श्रद्धांजलि देने पहुंची। आज शाम को 4ः00 बजे सिटी शमशान भूमि पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
सीएम योगी ने भी संतोष गंगवार की पत्नी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री, माननीय सांसद संतोष गंगवार जी की धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…