@BareillyLive. बरेली नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां सूरज के ताप की तर्ज पर तेज होती जा रही हैं। प्रत्याशी अपनी जीत आश्वस्त करने के लिए जहां जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांग रहे हैं, वहीं ईश्वर की शरण में भी जा रहे हैं।
बरेली से कांग्रेस के महापौर पद प्रत्याशी डॉ कुल भूषण त्रिपाठी ने मूर्ति नर्सिंग होम के पास स्थित एक बारात घर में अपना केन्द्रीय चुनाव कार्यालय बनाया है। डॉ. के.बी. चिपाठी ने आज गुरुवार को अपनी पत्नी शैव्या त्रिपाठी के साथ कार्यालय का विधिवत हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। हवन-पूजन श्रीधोपेश्ववर नाथ मंदिर के पुजारी पंडित हरीश उपाध्याय ने संपन्न कराया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के.बी. त्रिपाठी ने कहा कि सनातन संस्कृति में कोई भी कार्य हवन-पूजन के साथ ही शुरु किया जाता है। किसी भी समर में उतरने से पूर्व देवाशीष लेना आवश्यक होता है। इससे ही विजय का मार्ग प्रशस्त होता है। भगवान श्रीराम ने भी रावण से संग्राम से पूर्व महादेव का पूजन-अर्चन कर विजयश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया था। हमने भी आज इस चुनावी समर में विजय श्री के वरण की कामना के साथ पूजन के साथ यहां कार्यालय का शुभारम्भ किया है। के.बी. त्रिपाठी ने कहा कि पूजन के दौरान हमने देवताओं का आहवान किया। पूजनोपरान्त हम जनता जनार्दन का आहवान कर रहे हैं कि बदलाव की इस बयार में हमारा साथ और आशीर्वाद देकर अपना सेवक बनने का अवसर दें।
बता दें कि डॉ. के.बी. त्रिपाठी रामपुर गार्डन स्थित श्रेष्ठ आइएएस कोचिंग के निदेशक हैं। वह लम्बे समय से बरेली के युवाओं को सिविल सेवा में जाने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं।
इस अवसर पर विकल तिवारी, शोभित सिंह राठौर, मयंक अग्रवाल, अनमोल, नेहुल भारद्वाज, चंदन त्रिपाठी, फरमान हुसैन, हर्षवर्धन सिंह, रोहित कुमार, मोहसिन खान, गजेंद्र पांडेय, ब्रह्मानंद शर्मा, बृज किशोर शर्मा, महेश पाठक और राकेश शर्मा समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।