Bareilly News

Bareilly : भाजपा के 43 पार्षदों ने पार्टी कार्यालय पर दिया सामूहिक इस्तीफा

बरेली। नगर निगम में पिछले काफी दिनों से सत्ता और अफसरों में जंग जारी है। आज सोमवार को इसी जंग में नया दांव चलते हुए भाजपा के 43 पार्षदों ने पार्टी कार्यालय पर सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। इन पार्षदों ने भाजपा कार्यालय पहुंच कर मेयर डॉ. उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. के.एम. अरोड़ा और शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा।

यहां बता दें कि नगर आयुक्त ने पोर्टेबल शॉप आवंटन मामले में एक सभासद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। इसी के बाद सभी पार्षद एक जून से नगर निगम में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, प्रशासन ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए सुबह से ही नगर निगम परिसर को छावनी में बदल दिया था। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन दफ्तर में बैठे। आज दिनभर पुलिस तैनात रही लेकिन कोई सभासद प्रदर्शन के लिए नहीं पहुंचा। निगम में आज 15 दिन बाद पार्षदों के नहीं आने से माहौल शांत रहा।

नगर निगम में अपनी ही सरकार में भाजपा सभासदों का इस तरह धरना प्रदर्शन किया जाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे पार्षदों पर शिकंजा कस दिया। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पुलिस ने अपनी तरफ से संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एक मुकदमा नगर निगम की तरफ से कार्यालय अधीक्षक ने दर्ज कराया है। एक मुकदमे में पार्षदों के साथ महापौर के खास कहे जाने वाले उपसभापति अतुल कपूर को भी शामिल कर लिया गया है।

सोमवार को नगर आयुक्त भारी पुलिस फोर्स के बीच अपने कार्यालय पहुंचे। वह पार्षदों के धरना प्रदर्शन के चलते अभी तक अपने कैंप कार्यालय (कोठी) पर बैठकर सरकारी कामकाज निपटा रहे थे। इससे वह जनता की समस्याएं नहीं सुन पा रहे हैं। इस पर सोमवार सुबह उन्हें फोर्स की मौजूदगी में दोबारा कार्यालय में बैठाया गया।

अब क्या करेंगे पार्षद ?

‘‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’’ का खेल खेल रहे पार्षदों ने आज इस्तीफा तो दे दिया लेकिन अपने अगली रणनीति का खुलासा नहीं किया है। इस मामले में न तो कई पार्षद और न ही अन्य भाजपा नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि शासन की पूरी नजर इस मामले पर लगातार बनी हुई है।

इन पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह पुंढीर की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि 15 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे पार्षद मुनेन्द्र यादव, हरिओम, छंगामल, राजेन्द्र मिश्र, अनूप चमन उर्फ चमन सक्सेना के पति, राजकुमार, सतीश कातिब, विनोद कुमार सैनी, सीताराम व आठ-दस अन्य पार्षद अयूब खां चौराहे पर आए और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनके पुतले की शवयात्रा निकालकर उसे जलाया।

निगम के OS ने भी 18 पार्षदों पर दर्ज कराया मुकदमा

दूसरा मुकदमा निगम के कार्यालय अधीक्षक आरपी सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ। आरोप है कि नगर निगम में असंवैधानिक तरीके से धरना-प्रदर्शन किया गया। नगर आयुक्त को ऑफिस में नहीं बैठने दिया गया। पुलिस ने उपसभापति अतुल कपूर, पार्षद विनोद सैनी, सतीश चंद्र कातिब, अवनेश कुमार, छंगालाल मौर्य, नरेश शर्मा बंटी, आरेन्द्र अरोरा, अशोक गंगवार पार्षद पति, चमन सक्सेना पार्षद पति, महेश राजपूत, पूर्व पार्षद सीताराम रघुवंशी, अमित कुमार, मुनेन्द्र सिंह, दीपक सक्सेना, मुकेश सिंघल, अजय कुमार सिंह चौहान, अभिषेक सक्सेना, राजेंद्र मिश्र के नाम शामिल हैं।

यह है पूरा प्रकरण

पोर्टेबल शॉप आवंटन में दोषी बनाए जाने के बाद पार्षद विनोद सैनी पर रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके विरोध में पार्षद एक जून से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग मुकदमा एक्सपंज कराने की है। बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लगा दी। बावजूद इसके महापौर समेत पार्षद पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर धरने पर बैठ गए। दूसरे दिन पार्षदों ने नगर आयुक्त का पुतला बनाकर जूतों से पीटा। फिर अगले दिन पुतला फूंका। इस पर प्रशासन ने छह पार्षदों, दो पूर्व पार्षद समेत 29 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago