बरेली @BareillyLive. वर्ष 2010 के बरेली दंगे के मुख्य मास्टरमाइंड आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने दोबारा गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस बार मौलाना तौकीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने आदेश एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को आदेश दिया है।
आज हुई सुनवाई में स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी जिम्मेदारी डीएम को दी है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी। बता दें कि इससे पूर्व कोर्ट ने आरोपित को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सीओ प्रथम संदीप सिंह को सौंपी थी, लेकिन वह मौलाना को गिरफ्तार करने में नाकाम रहे।