बरेली @BareillyLive. बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के भदुपरा संघटक राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को हवन-पूजन के साथ नये सत्र का शुभारम्भ किया गया। यज्ञ शांतिकुंज गायत्री परिवार के महेन्द्र जी ने सम्पन्न कराया। मुख्य यजमान के रूप में प्राचार्य डॉ. रुद्रमन सिंह उपस्थित रहे। यज्ञाचार्य के शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थी एवं स्थानीय लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दीं।
प्राचार्य डॉ रुद्रमन सिंह ने कहा कि वातावरण और विद्यार्थियों के तन-मन की शुद्धि यज्ञ द्वारा ही संभव है। उन्होंने उपस्थित लोगों से श्रेष्ठ भारत निर्माण और अपनी संस्कृति का ही अनुसरण करने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारी बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय मे बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए, एमएससी मे प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। नये छात्र-छात्राओं की कक्षाएं भी विधिवत शुरू हो गयी हैं।
आयोजन में गायत्री परिवार से बालक राम, दाता राम, कस्तूरबा गाँधी स्कूल से सुश्री प्रीति, महाविद्यालय से डॉ. प्रगति सक्सेना, डॉ. प्रीति गुप्ता, शिशुपाल, डॉ बबीता, डॉ. राजेंद्र, डॉ. राजीव आदि का विशेष सहयोग रहा
इस अवसर पर डॉ. रितिका मिश्र, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. ब्रजेश, डॉ. बालकराम, डॉ. गौरव उपाध्याय, डॉ. रमेश निषाद, डॉ. वीरपाल सिंह, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. संतोष उपाध्याय एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, कार्यालय सहायक सुधीर चौहान समेत वीरेन्द्र, संतोष कुमार, आनंद और सूरजपाल तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।