बरेली। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की 130वीं जयंती पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने उन्हें स्वतंत्रता संग्राम का योद्धा और निर्भीक पत्रकार बताया।
मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में इस गोष्ठी का आयोजन डॉ. सुशीला गिरिश बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। मुख्य वक्ता शिक्षाविद् डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से अंग्रेजों को धूल चटा दी थी। डॉ. सुरेश रस्तोगी ने कहा कि विद्यार्थी जी देश का आजादी दिलाने में अहम योगदान है। वह देश के सच्चे सपूत थे। कवि इन्द्रदेव त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थी जी ने मात्र 41 वर्ष की आयु में वह कर दिखाया जो लोग जीवनपर्यन्त नहीं कर पाते हैं। उन्होंने प्रताप समाचार पत्र के माध्यम से आजादी की अलख जगाई।
क्लब के अध्यभ सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए भरसक प्रयास किए। इसी वजह से उनका बलिदान भी हुआ। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रीति सक्सेना और संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने आभार ज्ञापन किया।