बरेली। उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश जौहरी के प्रेमनगर धर्मकांटा स्थित आवास पर सोमवार को निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक 18 वर्ष से 45 वर्ष के 177 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

इस अवसर पर आयोजक डॉ. दिनेश जौहरी एवं राहुल जौहरी ने उपस्थित लोगों को दो ग़ज़ दूरी मास्क है जरूरी के प्रति जागरूक करते हुए जनहित में लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। साथ ही वैक्सीन लगवाने से होने वाले लाभों पर चर्चा करते हुए लोगों से वैक्सीन को प्राथमिकता देने एवं लगवाने के प्रति जागरूक किया। कैम्प में जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ.के एम अरोरा, डॉ. रजनीश सक्सेना, डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल, रितेश पाठक, अवधेश गंगवार, पूर्व पार्षद चमन सक्सेना,अरुण कुमार, उमेश बाजपेई, उदय यादव, निशा यादव आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रतिभा जौहरी ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ.रजनीश सक्सेना ने बताया कि कल 15 जून को 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक इसी स्थान पर होगा।

error: Content is protected !!