बरेली। नगर विधायक डॉ अरुण कुमार के कार्यालय में मंगलवार को पांचवें दिन भी निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाया गया। नवयुवाओं और दिव्यांगों में टीकाकरण के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। कुल 183 लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को भी प्रातः 10 बजे से कैंप लगेगा।
इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सबको मिलकर कोरोना को हराना है और कोरोना तब हारेगा जब हम मॉस्क, सेनेटाइज़र का प्रयोग करेंगे, टीकाकरण करवाएंगे और 2 गज की दूरी बनाए रखेंगे। कोरोना के अन्य नियमों का भी पालन करना चाहिए और भीड़भाड़ से बचें।
कोरोना टीकाकरण कैंप में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के 108 लोगों, 45 वर्ष से ऊपर के 65 लोगों और 10 दिव्यांगों समेत 183 लोगों ने टीकाकरण करवाया। डॉ विजेंद्र व उनकी टीम ने टीकाकरण कार्य किया।
कैंप में टीके की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आये लेकिन उनको दूसरी डोज़ इस कारण नहीं लगाई जा सकी क्योंकि पहली डोज़ लगवाए हुए 84 दिन पूरे नहीं हुए थे। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिनको कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाए 84 दिन पूरे हो गए हैं, उनको दूसरी डोज़ भी इसी कैंप में लगाई जाएगी। दूसरी डोज़ लगवाने के लिए लोग बेवजह परेशान न हों। उनके कार्ड पर पहली डोज लगवाने की जो तिथि पड़ी है, उससे 84 दिन बाद दूसरी डोज़ लगवा सकते हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…