बरेली। उत्तर प्रदेश में भले ही गोवंशीय मांस पर प्रतिबंध हो पर तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसे ही एक “खेल” का मंगलवार को खुलासा हुआ जब मिनी ट्रक में सब्जियों के बोरों की आड़ में भरकर ले जाया जा रहा प्रतिबंधित गोवंशीय मांस पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, दोपहर में सीबीगंज थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि शाहजहांपुर के रोजा से दिल्ली जा रहे एक मिनी ट्रक में प्रतिबंधित गोवंशीय मांस लदा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एसआई प्रदीप विश्नोई की टीम को बड़ा बाईपास पर झुमका तिराहे के पास एक मिनी ट्रक आता दिखा। उन्होंने ट्रक को निर्माणाधीन फॉरेसिंक लैब के पास रोक लिया। उसमें सब्जी के बोरे लदे हुए थे। पुलिस ने जब जांच की तो सब्जी के बोरों की आ़ड़ में गोवंशीय प्रतिबंधित 25 क्विंटल मांस रखा मिला। किसी को शक न हो इसके लिए मांस के ऊपर सब्जी के बोरे रखे गए थे। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।