बरेली। शाही पुलिस ने नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या के मामले में 3 लोगों को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया है। इस 13 वर्षीय लड़की का शव चकदाह गांव के जंगल में ईख के खेत में मिला था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की हैं।
एसएसपी सजवाण ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसओजी निरीक्षक हिमांशु की टीम व थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिक की हत्या करने वाले वीरेंद्र, केशव, और तेजपाल को फरीदापुर भट्ठे के पास तिराहे से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया शिवानी अपनी मां के साथ खेत की देखभाल करती थी। वीरेंद्र अपने खेत में बनके से पेड़ छांट रहा था। इस दौरान बीरेंद्र ने किसी बात पर तैश में आकर बनके से शिवानी के सिर पर तेज वार कर दिया। शिवानी बेहोश हो गई। इस पर केशव और तेजपाल ने कहा कि यह अब बच नहीं पाएगी। इसको मार देने में ही फायदा है। इस पर तीनों ने उस पर लाठी-डंडो से वार किए। शिवानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने शिवानी के कपड़े अस्त-व्यस्त कर उसका शव और साइकिल पड़ोस के ही गोधन के खेत में छिपा दिए, ताकि शक गोधन पर जाए। दरअसल, गोधन ने ही शिवनी की मां से कहा था कि जाकर अपने खेत पर देखो, कहीं वीरेंद्र तुम्हारी फसल का नुकसान न कर दे। तीनों अभियुक्तो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांका और डंडा वीरेंद्र के पास से बरामद कर दिए हैं।