बरेली। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा न्यू गुप्ता कार बाजार के सौजन्य से गरीब मज़दूर परिवारों को 51 राशन किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीएम रोहित यादव, सीओ ट्रैफिक वैद्यनाथ, टीआई प्रवेश अली और संजय पांडे (नगर निगम) रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार बाजार के मालिक अनिल गुप्ता, कुंवर पाल सिंह और विकास गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन उदयपुर से आये वरिष्ठ साधक मुकेश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उदयपुर से आए हुए दानदाताओं का स्वागत-सम्मान अनिल गुप्ता और कुंवर पाल सिह ने मेवाड़ की पगड़ी व उपरना पहनाकर किया।
एसीएम रोहित यादव ने कहा कि संस्थान के अध्यक्ष सेवक प्रशांत भैया, वंदना अग्रवाल, पलक अग्रवाल द्वारा बहुत ही सराहनीय सेवा कार्य किया जा रहा है। विगत दो वर्षों में कोरोना काल से मुसीबत में आये गरीब लोगों की सेवा करना सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, अनिल गुप्ता, सिद्धार्थ, दक्ष, लक्की गुप्ता, ज्योति गुप्ता का सक्रिय योगदान रहा।