बरेली। क्राइम ब्रांच बरेली में तैनात 2 दरोगाओं और 8 सिपाहियों के खिलाफ बुधवार को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम के तहत यह एफआईआर दर्ज होने के साथ ही इन सभी 10 पुलिसकर्मियों को  तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी होटल में मौज-मस्ती और रिश्वत के रुपयों का बंदरबांट करते नजर आ रहे हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने यह जानकारी दी। उन्होंने  बताया कि 12 अक्टूबर को क्राइच ब्रांच में तैनात पुलिसकर्म‍ियों का वीड‍यो वायरल हुआ था जिसमें वे अवैध तरीके से कमाए गए रुपयों का आपस में बंटवारा करते और शराब पीते नजर आ रहे थे। अंतरिम जांच रिपोर्ट में वायरल वीडियो अप्रैल-मई 2020 का होना पाया गया है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में मामला भ्रष्‍टाचार का नजर आया। इनका यह अवैध कृत्‍य जनता में पुललिस की छवि को धूमिल करता है। इन सभी पुलिसकर्म‍ियों को निलंबित कर उनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक गिरीश चंद्र जोशी, उप निरीक्षक अब्‍बास हैदर, हैड कांस्‍टेबल तैयब अली, कांस्‍टेबल रवीन्द्र प्रताप सिंह, पुष्‍पेन्‍द्र कुमार, विकास कुमार, वीरेन्‍द्र कुमार, रविशंकर, पुष्‍पेन्‍द्र कुमार और ड्राइवर जितेन्‍द्र राणा शामिल हैं।

error: Content is protected !!