बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय भाव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ”एक मोहल्ला-एक तिरंगा”, “एक गांव-एक तिरंगा” अभियान का आगाज किया है। इसका मुख्य उद्देश्य है प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव जागे और वे देश की अखंडता-अक्षुण्णता में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अपना योगदान दें सकें।
तिरंगा अभियान के अंतर्गत शहरों व दूरदराजे के गांवों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का कार्य किया जाएगा। संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्रीयता के प्रचार एवं सम्पोषण के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
अभाविप ब्रजप्रान्त के प्रान्त सहमंत्री गौरव यादव ने बताया कि कार्यकर्ता प्रत्येक मोहल्ले, प्रत्येक गांव से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अनसुलझे, अज्ञात और अविस्मरणीय तथ्यों का संकलन करेंगे। अभाविप के पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ रामबाबू सिंह ने बताया कि इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के सदस्यों व भारत-पाक, भारत-चीन युद्धों में विशेष योगदान देने वाले सैनिकों व उनके परिवार वालों के साथ विशेष संवाद स्थापित किया जाएगा। जिला संयोजक अनिल गंगवार ने मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा लिखित ग्रंथों, आलेखों एवं ध्येय वाक्यों को संकलित किया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए ब्रज प्रांत के 7 विभाग, 15 जिले और 127 नगर इकाइयां जुटे हुए हैं। प्रत्येक जिले से कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा और कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंचेंगे। इसी श्रृंखला में बरेली महानगर के 80 वार्डो में 200 कार्यकर्ता बस्ती-बस्ती, मोहल्ले-मोहल्ल जाकर 300 से अधिक स्थानों पर ध्वजारोहण करेंगे।
इस अवसर पर महानगर विस्तारक आकाश, पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ राम बाबू सिंह, महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल, जिला संयोजक अनिल गंगवार, जिला प्रमुख नंदकिशोर सिंह, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख अमन तोमर, श्रेयांश बाजपेई युगांक भारद्वाज, अर्णव जौहरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…