बरेली। कोविड-19 जैसी महामारी के समय में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और खतरा लगातार बना हुआ है, ऐसे दौर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बरेली महानगर के कार्यकर्ता अपने प्राणों की परवाह किये बिना लोगों की सेवा में जुटे हैं। संगठन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, उसके कार्यकर्ता बीते 27 दिन से कोरोना टीकाकरण, राशन वितरण आदि में सहयोग कर रहे हैं।
एबीवीपी के महानगर उपाध्यक्ष व कोरोना टीकाकरण अभियान के महानगर अभियान प्रमुख डॉ विकास शर्मा ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए बरेली महानगर में लगभग 13 सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एबीवीपी के 3 कार्यकर्ताओं का सेवा देना सुनिश्चित किया जा रहा है। इन कार्यकर्ताओ की सुरक्षा और स्वास्थ्य की चिंता करते हुए परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह, विभाग प्रमुख डॉ मदनलाल गंगवार, सह प्रमुख डॉ अतुल भारद्वाज निरंतर उनसे संवाद करते रहते हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 3 महीने का राशन मुफ्त दिया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राशन की हर दुकान पर जाकर इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि सभी जरूरतमंद लोगों को राशन मिल सके एवं कालाबाजारी न हो, लोग लाइन से खड़े होकर राशन ले सकें।
गुरुवार को सिविल लाइंस, हारूनगला ,इज्जतनगर, जाटवपुरा वैक्सीनेशन सेंटरों पर महानगर विस्तारक आकाश, महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत देवल, शिवम सक्सेना, जतिन सैनी, मोहित खंडेलवाल, निखिल गंगवार, अंकुश शर्मा, ऋषभ शर्मा ,रोहित सागर, नितिन यादव आदि ने सेवा की।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…