आंवला (बरेली)। तहसील क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ा और अलीनगर में सख्ती के बावजूद खनन माफिया की मनमानी जारी रहने पर रविवार को उप जिलाधिकारी आंवला पारुल तरार और तहसीलदार शर्मनानंद एकाएक मय फोर्स के साथ उक्त गांवों में पहुंच गए और अवैध खनन और मिट्टी से भरी ट्रालियां पकड़ लीं। एसडीएम और पुलिस को देख कर ट्रैक्टर चालक फरार हो गए। एसडीएम ने पकड़ी गई मिट्टी की ट्रालियां सीज कर कोतवाली आंवला में पुलिस की सुपुर्दगी में दे दीं।

कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने में अवैध खनन में पकड़ी गई 6 ट्राली दाखिल की गई हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है।

error: Content is protected !!