फरीदपुर (बरेली)। बाबा फरीद की नगरी में गंगा-जमुनी तहजीब बनी रहे और खुराफातियों पर पैनी नजर रखी जाए, साथ ही कुछ भी संदिग्ध दिखने या होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दी जाए। फरीदपुर कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति (Peace committee) की बैठक में अधिकारियों ने यह संदेश दिया।
त्योहारों और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। इसी के तहत तहसील क्षेत्र के दोनों विकास खंडों फरीदपुर और भुता के गणमान्य नागरिकों सहित निवर्तमान प्रधान, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठख बुलाई गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे त्योहार और पंचायत चुनाव आपसी भाईचारा और सद्भावना से संपन्न हो सके। महाशिवरात्रि, होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एडीएम प्रशासन बीके सिंह एवं एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के निर्देशन में शांति समिति की बैठक हुई।
बीके सिंह ने कहा कि त्योहार प्रेम एवं भाईचारे का संदेश देते हैं। कस्बे से लेकर देहात तक सभी धर्म-जातियों के लोग रहते हैं। समाज के समझदार लोग अच्छे रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने छोटे-छोटे विवादों को संभ्रांत लोगों के बीच बैठकर निपटा लेने की सलाह दी। राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि समाज में गुलदस्ते के फूलों की तरह एकजुट रहने से सुंदरता बढ़ती है। बैठक में पंचायत चुनाव की आचार संहिता की जानकारी भी दी गई। बैठक में उप जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र, क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार अग्रहरि, कोतवाल सुरेंद्र सिंह पचौरी, कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक मोनिका यादव, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कुंवर महाराज सिंह, डॉ महेश चौधरी, राजीव मिश्रा सहित निवर्तमान प्रधान, सभासद गण मौजूद रहे। संचालन प्रो. डॉक्टर अलाउद्दीन खां ने किया।