बरेली। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं लेखक प्रोफेसर एनएल शर्मा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रो. शर्मा को हार, शाल, पगड़ी और अभिनंदन-पत्र मुख्य अतिथि प्रो.मधुरेश, प्रो.राजेन्द्र भारती, कदीर अहमद, बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. अजय शर्मा, डॉ. विनय खंडेलवाल, निर्भय सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, अभय भटनागर और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने प्रदान किए। इस अवसर पर प्रोफेसर शर्मा पर केंद्रित विविध संवाद के विशेषांक का विमोचन भी किया गया।
शुक्रवार को रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मां शारदे की वंदना मधु वर्मा ने प्रस्तुत की तो वंदे मातरम गान का नेतृत्व शकुन सक्सेना,मीरा मोहन और रीता सक्सेना ने किया। क्लब का आव्हान गीत डॉ नूतन दीक्षित ने प्रस्तुत किया। सभी का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य इंद्रदेव त्रिवेदी ने अभिनंदन-पत्र का वाचन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने प्रो शर्मा के बारे में बताया कि शब्दों के तरह-तरह के अर्थ और उनकी खूबसूरत तरीके से व्याख्या करना उनके लिए बहुत आसान काम है। उनका उदबोधन इतना सारगर्भित होता है कि श्रोता वाहवाही करने और तालियां बजाने से नहीं चूकते। इतिहासकार रणजीत पांचाले, डॉ. मुरारी लाल सारस्वत, डॉ. विनय खंडेलवाल ने भी प्रो शर्मा के साथ अपने रोचक प्रसंग साझा किए। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने अपने उदबोधन में कहा कि शर्मा जी जैसा बहुआयामी व्यक्तित्व का इंसान मिलना मुश्किल है। पूर्व राज्यमंत्री डॉ साधना मिश्रा ने कहा कि जब 1983 में भारतीय पत्रकारिता संस्थान की स्थापना हुई तो शर्मा जी और हम उसकी कार्यकारिणी के सदस्य बने। उन्होंने बहुत बातों में अपना मार्गदर्शन देकर उसे आगे बढ़ाने में सहयोग किया। अब वह भारतीय पत्रकारिता संस्थान के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं। डॉ अजय शर्मा ने कहा कि गुरु जी में सरलता इतनी है कि उनकी डिक्शनरी में ‘न’ का तो कोई कॉलम है ही नहीं जिससे कई बार उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ती है लेकिन आदत ही ऐसी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एलबीएसके डायरेक्टर प्रो.राजेंद्र भारती ने की। मुख्य अतिथि प्रो. मधुरेश ने प्रो शर्मा उनके विराट व्यक्तित्व का जिक्र किया।
कार्यक्रम में डॉ आदर्श शर्मा, डॉ विवेक शर्मा, राधा शर्मा, रणजीत पांचाले, देवेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र सक्सेना, एपी गुप्ता,अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना कमल भारती, केबीअग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे। नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।