फांसी का फंदाफांसी का फंदा

बरेलीः कैंट थाना क्षेत्र के झील गौटिया अभयपुर गांव में बुघवार को सुबह एक महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मामला घरेलू कलह से जुड़ा बताया गया है जिसमें पति द्वारा अपनी बीमार मां का इलाज कराये जाने पर पत्नी आपा खो बैठी और जान दे दी। परिवारीजनों ने जब उसे फंदे से लटका देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

झील गौटिया अभयपुर गांव के रहने वाले राजकुमार पेंट की दुकान पर काम करते हैं। उनकी बूढ़ी मां काफी समय से बीमार है जिनका वह इलाज करा रहे हैं। मां के इलाज पर रुपये खर्च करने को लेकर राजकुमार की पत्नी राजवती नाराज थी। इस कारण पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। बुधवार को इसी को लेकर फिर झगड़ा हुआ जिसके बाद राजवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

दरअसल, राजकुमार को अपने काम पर पहुंचने के कुछ देर बाद सूचना मिली कि राजवती ने फांसी लगा ली है। राजकुमार तुरंत घर पहुंचे और राजवती को फंदे से उतारा लेकिन तब तक वह अचेत हो चुकी थी। घर वाले आनन-फानन में राजवती को लेकर अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!