आंवला (बरेली)। तहसील दिवस पर शराब के ठेके को तत्काल हटवाने की मांग जोरशोर से उठी। छोटे-छोटे बच्चों के साथ आई दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी नितीश कुमार को प्रार्थनापत्र सौंपकर ग्राम दराबनगर से शराब का ठेका हटाने की मांग की।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की मौजूदगी में महिलाओं ने कहा कि शराब ठेके की वजह से उनके परिवारों के पुरुष और बड़े बच्चे बिगड रहे हैं। परिवार के पुरुष घर से बहाना बनाकर बहार जाते हैं और लौटेते समय शराब पीकर आते हैं। नशे में वे परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते है, जिससे परिवार में अशांति का माहौल रहता है।
राजेश्वरी, सुनीता, चम्पादेवी, ममता, सूरजमुखी, मीना और बिन्देश्वरी आदि ने बताया कि उक्त ठेका मंदिर से कुछ ही दूरी पर है। ठेके पर मौजूद शराबी उधर से आने-जाने वाले लोगों के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं। महिलाओं ने बताया कि वे पहले भी कई बार इस सम्बन्ध में शिकायत कर चुकी हैं किन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…