बरेली। युवा कल्याण एवं प्रदेशीय विकास दल विभाग के तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन उपनिदेशक युवा कल्याण वीसी श्रीवास्तव की देखरेख में सोमवार को आईएमए के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में ग्रामीण एवं शहर के कलाकारों द्वारा लोक संगीत, लोकगीत एकांकी, क्लासिकल, तबला, गिटार, आशुभाषण, एक्सटेम्पोर, कत्थक, भरतनाट्यम, शास्त्रीय गायन आदि हिन्दुस्तानी कला की प्रस्तुति दी गयी।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में रुचि शुक्ला, डॉ अंजू मिश्रा, डॉ अर्चना वर्मा रहीं। प्रतियोगिता का समापन वरिष्ठ समाजसेवी सुशील पाठक एवं उपनिदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में हरिओम सेनी, पूस सिंह, अंकुर कुशवाहा, जैनेन्द्र शर्मा, शेफाली, कोमल, दानिश, पुष्पेन्द्र, फ़ैज़ अली, फैसल खान, सुमित शर्मा, पूरण सिंह, अनिल कुमार, तिलक कुमार आर्य का भी विशेष सहयोग रहा।
दर्शक दीर्घा में खेल जगत के सेवक रतन कुमार गुप्ता, पत्रकार सचिन श्याम भारतीय, नाटककार संजीव कुमार शुक्ला एवं कमल श्रीवास्तव, संगीतकार राजीव श्रीवास्तव, महिला शक्ति दल अध्यक्ष आरती गुप्ता, प्रेमलता, कलावती खुल्वे, शारदा आदि बड़ी संख्या में कला के पारखी दर्शकगण मौजूद रहे। संचालन कवि रोहित राकेश का रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…