बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। मातृभूमि सेवा संघ की विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सत्यम गौड़ ने अपनी कार्यकारिणी गठित करते हुए कहा की मातृभूमि की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश पाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। स्टेशन रोड स्थित भारत माता मन्दिर में हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप पाठक एवं विजेन्द्र कश्यप, विधानसभा क्षेत्र संगठन महामन्त्री   आकाश मौर्य एवं प्रियांशु भारती, विधानसभा क्षेत्र महामन्त्री    पारस मौर्य एवं विशाल मौर्य, विधानसभा क्षेत्र संयोजक शिवेन्द्र यादव, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय कुमार, सह प्रभारी अमित मौर्य, उपाध्यक्ष प्रशान्त शर्मा, सचिव विकास शर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!