बरेली। स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी स्मारक ट्रस्ट द्वारा एक निर्धन ब्राह्मण कन्या के विवाह पर आवश्यक सामान भेंट कर सहायता प्रदान की गई।

ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव सीए राजेन् विद्यार्थी ने गुरुवार को बताया कि साक्षी की मां विगत 23 वर्षों से खाना बनाने का कार्य करती है। साक्षी ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई कर पार्लर और कुकिंग में विशेषज्ञता प्राप्त की है। अब उसका विवाह लखनऊ में रेलवे में कार्यरत रवि कुमार के साथ हो रहा है। उसके विवाह के लिए ट्रस्ट के माध्यम से गद्दों का जोड़ा, रज़ाई, चादर, तकिया, सूटकेस, एलईडी टीवी, स्टेनलेस स्टील के बर्तनों का सेट, कैसरोल सेट, प्रेस, पर्स, दो जोड़ी सेट आभूषण, पांच साड़ियाँ तथा 15 हज़ार रूपये नक़द की सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर शालिनी विद्यार्थी, मितुल विद्यार्थी, रश्मि विद्यार्थी, मोहन गुप्ता, अंजू गुप्ता, संदीप जैन, क्षमा जैन , सीमा रेक्रीवाल, अंजलि शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, आशीष सक्सेना, राजेश विद्यार्थी, राकेश विद्यार्थी, शैलजा विद्यार्थी और मुरारी का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!