फरीदपुर (बरेली)। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति (रजिस्टर्ड) के चुनाव में अतीश अग्रवाल को 24 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल अग्रवाल को 16 और विजय शरण अग्रवाल को 5 मत प्राप्त हुए।

अग्रवाल सेवा समिति ने श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए यह चुनाव कराया। अग्रवाल सेवा समिति में लगभग 15सौ सदस्य हैं पर 46 सदस्यों ने ही मतदान किया जिसमें एक निरस्त हो गया। अतीश अग्रवाल को सर्वाधिक 24 मत मिलने पर उन्हें श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति ( रजिस्टर्ड) का अध्यक्ष चुना गया। सौरभ अग्रवाल (लाले) सर्वसम्मति से ऑडिटर चुने गए।

दोनों पदाधिकारियों को बीएन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कौशल किशोर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, पीके अग्रवाल, सुशील मित्तल, सर्वेश अग्रवाल, राजन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।

श्री आदर्श रामलीला कमेटी का चुनाव 2 वर्ष के लिए होता है। विगत वर्ष मोहित अग्रवाल को चुना गया था लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां बनीं कि मोहित अग्रवाल को एक वर्ष बाद ही हटा दिया गया। अब एक वर्ष के लिए अतीश अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया है। अतीश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष भी हैं।

error: Content is protected !!