बरेली। पिता-पुत्र के बीच झगड़े की सूचना पर बुधवार देर रात फतेहगंज के सिमरा हरचंद सिंह गांव में पहुंची पीआरवी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। विरोध पर आरोपितों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और बिल्ले नोचने के बाद बंधक बना लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस बचाने पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के नशे में होने और महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। पुलिस अपने सिपाहियों को किसी तरह छुड़ाकर थाने ले गई। सभी आरोपित फरार हैं।
सिमरा हरचंदपुर में शराब के नशे में धुत्त बाप और बेटे में जमकर झगड़ा हो गया। बात बढ़ी तो पुत्र ने पीआरवी 112 पर डायल करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में लेना चाहा तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथरा किया। पुलिसकर्मियों ने बचकर निकलना चाहा तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। पथराव में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच बंधक बनी पीआरवी की टीम ने फतेहगंज पूर्वी के थाना प्रभारी को सूचित किया। आनन-फानन में थाना प्रभारी मय दल-बल के गांव पहुंचे और ग्रामीणों के चंगुल से पीआरवी 204 की टीम को छुड़ाकर थाने ले आए।
ग्रामीणों ने पीआरवी टीम पर नशे में धुत होकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि छेड़खानी का विरोध करते हुए उन्होंने पुलिस टीम का घेराव किया गया।
इस मामले में पीआरवी प्रभारी विशेष पाल सिंह की तरफ से थाने में तहरीर सौंपी गई है। देर रात तक थाना प्रभारी पीआरवी की तहरीर लेने को तैयार नहीं हुए। काफी देर बाद थाना प्रभारी ने पीआरवी 204 की तहरीर लेकर जीडी में तस्करा डाल दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…