नागरिक सुरक्षा कोर

बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर के तत्वावधान में आज शुक्रवार को रामानुज दयाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता की अलख जगाई गयी। विद्यालय प्रांगण में पाम, गोल्ड मोहर, कनेर, आंवला, सहजन आदि के दर्जनभर औषधीय पौधे लगाये गये।

मुख्य अतिथि उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने पौधा रोप कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी वार्डन का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पौधरोपण से हमारा पर्यावरण स्वच्छ होता है। उन्होंने अन्य सामाजिक कार्यों में भी सहभागी बनने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र शर्मा ने भी पौधरोपण में सहभागिता कर पर्यावरण के प्रति जागरुक होने की आवश्यकता पर बल दिया।

बिहारीपुर पोस्ट के पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित ने इससे पूर्व माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डांगर, आईसीओ अनिल शर्मा, सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा,प्रगति पाण्डेय, राजेश कुमार एवं अमरदीप रस्तोगी ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

error: Content is protected !!