बरेली। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा मंगलवार को हरुनग्ला में 132 लोगों को आयुष काढ़े का वितरण किया गया। साथ ही जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, ऐसे लोगों के घर जाकर उनके भ्रम एवं शंका को दूर कर टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

कैम्प का आयोजन प्राचार्य प्रो डीके मौर्य के निर्देशन में किया गया। कैम्प प्रभारी डॉक्टर राजित सिंह एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता वर्मा ने बताया कि कि ग्राम वासियों के मन में कई शंकाएं हैं जिनको दूर कर  उन्हें जागरूक किया जा रहा है। कोरोना का भय दूर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि समझदारी से काम लेकर ही कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है।

धर्मेंद्र कुमार फार्मासिस्ट, राजकुमार, इंटर्न डॉ ज्योति अग्रवाल ने कैम्प में सहयोग प्रदान किया गया।

चिकित्सालय प्रभारी डॉ प्रेम प्रकाश गंगवार ने बताया कि आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। देखने में आ रहा है कि लोगों ने आयुर्वेद को अपने जीवन में उतार कर अपनी जीवन शैली का बदलना शुरू कर दिया है।

error: Content is protected !!