फरीदपुर (बरेली) : ससुराल वालों से अपने एक वर्ष के बच्चे को पाने में पीड़ित मां को 12 दिन लग गए। बुधवार को वह ब्लॉक बाल संरक्षण समिति के सदस्य और क्षेत्राधिकारी से मिली थी। क्षेत्राधिकारी के निर्देश और ब्लॉक बाल संरक्षण समिति के सदस्य अमित कुमार सिंह तोमर के प्रयास से बच्चे को पाकर मां का चेहरा खिल उठा।
आरोप है कि बीते 30 अक्टूबर 2021 को अवधेश निवासी टाडा सिकंदरपुर थाना फरीदपुर ने शराब पीकर पत्नी मीरा देवी को मारा-पीटा, खाने पीने को नहीं दिया। इसके बाद सिर्फ पहने हुए कपड़ों में ही घर से दिया। यही नहीं एक वर्ष का दूध पीते हुए बच्चे को भी मां से छीन लिया। अपने बच्चे को पाने के लिए पीड़ित मां विगत 11 दिन से भटक रही थी। आरोप है कि थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं की गई।
परेशान होकर मीरा देवी अपने पिता गिरधारी लाल और भाई के साथ 10 नवंबर 2021 को ब्लॉक बाल संरक्षण समिति के सदस्य अमित कुमार सिंह तोमर से मिली। तोमर ने दिलासा देने के साथ ही उन लोगों को पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलवाया। सीओ द्वारा संबंधित दारोगा को निर्देश दिया गया कि तत्काल पीड़िता की मदद की जाए। पीड़िता का आरोप है कि ससुराली जन उसके साथ बहुत मारपीट करते हैं। खाने-पीने को भी नहीं देते। पीड़िता ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है। उसका कहना था कि ससुरालियों ने उसे इसकी 6 वर्ष की पुत्री के साथ घर से निकाल दिया। रिश्तेदारों के सहयोग से कई बार समझौते हुए पर कोई भी समझौता नहीं माना गया। पति जान से मारने की धमकी भी देता रहता है जबकि वह अपनी ससुराल में ही रहना चाहती है।
ब्लॉक बाल संरक्षण समिति के सदस्य के प्रयास व पुलिस के सहयोग से गुरुवार, 11 नवंबर 2021 को पीड़ित महिला को 12 दिन बाद पुत्र आरियन मिल गया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…